A leopard strayed into the Sher-E-Punjab housing society in Mumbai's Andheri created panic among the residents. Later, the big cat entered inside a children's pre-school nursery. Leopard Rescued By Forest Department From Mumbai Play School.
मुंबई में एक तेंदुआ देखा गया जिसके बाद अफरा तफरी मच गई.. करीब 12 घंटों की मशक्त के बाद ये तेंदुआ पकड़ में आया... मुंबई के अंधेरी की शेर-ए-पंजाब कॉलोनी में ये तेंदुआ घुसा था... इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया... देर शाम उसे पकड़कर नैशनल पार्क में छोड़ दिया गया... पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन में आकर स्कूल की इमारत को घेर लिया और तेंदुए को पकड़ने में जुट गए... दिन भर की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिली..